मुंबई: आमिर खान अभिनीत 'दंगल' में अपने किरदार के लिए मशहूर हो चुके अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि अपनी तीन फिल्मों को जल्द ही पर्दे पर आते हुए देखना सुखद है. 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अपारशक्ति अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे.


इसके बाद आएगी मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित 'स्त्री', जिसका निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं, यह उनकी पहली फिल्म है. यह 31 अगस्त को सिनेमाघरों पर दिखाई जाएगी. यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी शैली की है, जिसमें अपारशक्ति राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे.


अपारशक्ति इसके बाद लीना यादव की 'राजमा चावल' में भी दिखाई देंगे. इसमें वह दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ होंगे.


अभिनेता ने एक बयान में कहा, "एक के बाद एक मेरी तीन फिल्मों को आते हुए देखना वास्तव में अच्छा लगता है. आगामी महीनों में और अधिक काम करने की उम्मीद है. आशा है कि मैं निकट भविष्य में फिल्मों की विभिन्न शैलियों में काम करूंगा."